अयोध्याउत्तर प्रदेश

श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई महंत श्रीराम जानकी शरण महाराज की पुण्य तिथि। जानकी जीवन शरण

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तमभगवान श्री राम जी की धर्म नगरी में संत परंपरा के अनुसार संतो के साकेतवास हो जाने के क्रम में पुण्यतिथि पर अयोध्या के संतो ने भाव रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन हुआ है l जिसमें आज साकेतवासी महंत श्रीराम जानकी शरण महाराज की पूण्य तिथि पर वार्षिक भंडारे का आयोजन आज दिनांक- 24/11/2024 (रविवार) जानकी वर भवन मंदिर में किया गया है। जानकी जीवन सरण जी महाराज ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी साधु-संतों एवं अन्य आगन्तुको का भंडारे में स्वागत के साथ हार्दिक अभिनन्दन किया है। प्रसाद वितरण का आयोजन श्री जानकी वर भचन धर्माय सेवा ट्रस्ट, ऋणमोचन घाट, अयोध्या में किया है l श्री राम जानकी शरण जी महाराज के कृपापात्र वर्तमान महन्त जानकी जीवन शरण ने बताया कि हमारे पूज्य संत संतो असहाय व गरीबों की सेवा में तत्पर रहते थे और सेवा को ही धर्म मानते थे। हमेशा अपने शिष्यों भक्तों को सेवा का ही धर्म मानवता का उपदेश दिया करते थे। अपने अच्छे कार्यो को सेवा धर्म मानते थे और हमेशा शिष्यों को बताते रहते थे कि परमात्मा के मिलने का सबसे सरल रास्ता परमार्थ निस्वार्थ भाव गौ सेवा, बन्दर सेवा, मानव सेवा ही है जो सभी को करना चाहिए l
उक्त पूर्ण तिथि कार्यक्रम में महंत कमलनयन दास महंत रामकुमार दास हनुमानगढी महंत लक्ष्मण दास श्री राम लक्ष्मण कुंज लव कुशनगर संत दास सूरज दास अवध बिहारी दास राम लखन दास पुरुषोत्तम दास आदि वरिष्ठ संत महंत एवं भक्तगण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button