तारुन के नेतवारी चतुरपुर गाँव का है मामला
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। बिजली विभाग के खेल निराले है। उसके मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। हजारो रुपये के बकायेदार बेखौफ बिजली का उपभोग कर रहे हैं। जबकि महज एक सौ छः रुपये के बकाये पर महिला उपभोक्ता की बिजली का तार पोल से काट जमीन पर गिरा दिया गया।
मामला विद्युत उपकेंद्र तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर का है। पीड़ित ग्रामीण दिलीप कुमार ने बताया कि उसने पत्नी माया के नाम घरेलू कनेक्शन लिया है। विभागीय कर्मचारियों ने सोमवार को गांव पहुँचकर जिस लाइन से बिजली सप्लाई की जाती थी।उस तार को ही खोलकर जमीन पर गिरा दिया । जिसके कारण वह अंधेरे में रह रहा है। बकाया महज 106 रुपये था।जिसे मंगलवार को जमा कर दिया। बताया कि जमीदोज किये गये बिजली के तार से करीब दस ग्रामीण कनेक्शन लिये हुये है। उनके अलावा किसी ने बिल की अदायगी नही किया है। मजे की बात यह है विभाग ने बिजली सप्लाई के लिये महज एक तार ही खिंचा है। घरों में रोशनी के लिये जमीन से अर्थिंग की जा रही है। इस बावत उपकेन्द्र के जे ई रंजीत कुमार ने बताया कि इस कनेक्शन धारी के अलावा अन्य कनेक्शन धारी करीब पचास पचास हजार के बकायेदार है। विवश होकर कार्रवाई करनी पड़ी। वह केबल की व्यवस्था कर ले कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा। उधर इस मामले को भाकियू जिलाध्यक्ष राम जनम यादव ने एसडीओ व अधिशाषी अभियंता को जानकारी देकर किसान की पत्नी का काटा गया घरलू विद्युत कनेक्शन तत्काल जोड़वानें की मांग की | कहा विभाग जान बूझकर अपनी फजीहत करा रहा है |