उत्तर प्रदेशसीतापुर
जिलाधिकारी में राजकीय इण्टर कालेज के क्रीड़ा मैदान में आतिशबाजी के विक्रय हेतु लगाई गई दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आगामी दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में आतिशबाजी के विक्रय हेतु लगाई गई दुकानों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। दुकानों के बीच उचित दूरी, आग बुझाने हेतु पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता, भीड़ की स्थित में उचित आवागमन प्रबंध, पार्किंग की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच अवश्य कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, प्राचार्य जी0आई0सी0 अनिल कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।