स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण कराने वालों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक-09 जनवरी 2025 को शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसमें श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री शिवराम धवन तथा सुनीता शर्मा ने उक्त निरस्तीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि श्री शिवराम धवन से०नि० प्रधान सहायक जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर पुत्र श्री रामभरोसे निवासी पंचम पुरवा थाना कोतवाली देहात जिला सीतापुर के लाइसेंस संख्या-559 थाना कोतवाली पर अनुरक्षित शस्त्र 12 बोर एसबीबीएल गन को लाइसेंसी द्वारा लाइसेंस निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जो स्वीकार किया गया। मृतक लाइसेंसी स्व० रामऔतार पुत्र स्व० परसादी निवासी ग्राम समोला थाना नीमसार जिला सीतापुर के लाइसेंस संख्या-34 थाना मिश्रित पर अनुरक्षित शस्त्र 12 बोर एसबीबीएल गन को उनके पुत्र श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा लाइसेंस निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जो स्वीकार किया गया। इसके साथ ही मृतक लाइसेंसी स्व० राजीव शर्मा पुत्र जमुना प्रसाद निवासी नेरीकलां थाना रामकोट जिला सीतापुर के लाइसेंस संख्या-994 थाना रामकोट पर अनुरक्षित शस्त्र एनपी बोर राइफल को उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा लाइसेंस निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जो स्वीकार किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राम अवध वर्मा मौजूद रहे।