जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर 6 हजार रुपये लेने के मामले में निश्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही के दिये गये निर्देश
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/951d47f2-658b-4a5d-b7d9-1ec20c0be686.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की और उनकी समस्याओं जानी। इस दौरान दो मरीजों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि ऑपरेशन के नाम पर आशा के माध्यम से 6 हजार रुपये दिये गए। मरीजों को बताया गया कि यह राशि खर्च की जाएगी। जब उनके पति अभिषेक त्रिपाठी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की ऑपरेशन के नाम पर 06 हजार रुपये की धन राशि खर्च नही की गई बताया। जिलाधिकारी ने फिर भी इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जांच कर दो दिन के अंदर इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच में किसी आशा, नर्स या सीएमएस की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान एक महिला मरीज को काफी देर से भर्ती न करने की शिकायत की जिसे त्वरित बार्ड में भर्ती कराया गया और सख्त निर्देशित किया कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जिलाधिकारी ने वार्डों में साफ-सफाई का अभाव पाया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, और अस्पताल परिसर की स्वच्छता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस सुनीता बनौधा, आदि सहित संबंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।