परसेंडी की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भृष्टाचार को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/2133200d-b04d-4eb8-b578-ac9c24a42905.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए कड़े प्रयास किया जा रहे हैं वहीं समय-समय पर भृष्टाचार करने वाले पर कार्यवाहियों की गाज भी गिरती रहती है इसके बावजूद भृष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर भृष्टाचार किया जा रहा है जिसको लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष एस के तूफानी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर जांच कराए जाने की मांग की है।
पत्र में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत रसूलपुर में आईडी बदलकर भुगतान निकाला गया है।प्रधान के खाते व प्रधान प्रतिनिधि कहे जा रहे हैं शैलेंद्र वर्मा सहित कई अन्य के खातों पर लाखों का भुगतान किया गया है।ग्राम पंचायत समैसा में प्रधान के खाते व प्रधान पति के खाते पर लाखों का भुगतान किया गया है एवं हैंडपंप रिबोर के नाम पर लगभग चार लाख पचासी हजार रुपए का भुगतान किया गया है। जिसकी जांच कराई जाए और जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कराई जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान देवेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश गौतम महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।