उत्तर प्रदेशसीतापुर
ख़बर का हुआ असर जानलेवा बना वार्ड सलादीपुर के पश्चिम दोना पत्तल फैक्ट्री के निकट सड़क पर गड्ढा मामले में नगर पालिका परिषद महमूदाबाद ने लिया संज्ञान
दैनिक बाल जी सुधीर कुमार वर्मा
महमूदाबाद/सीतापुर
जानलेवा बना वार्ड सलादीपुर के पश्चिम दोना पत्तल फैक्ट्री के निकट सड़क पर गड्ढा, जिम्मेदार अनजान जिसकी ख़बर हिंदी दैनिक बाल जी पेपर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ख़बर के प्रकाशन के बाद नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के ई ओ साहब ने गड्ढा को सही करा कर मात्र खानापूर्ति की हैं जबकि सड़क पक्की बनी हुई थी समूची सड़क खराब हो गई है अभी किनारों पर जंगल झंडियां उसी प्रकार लगी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि जबतक सड़क में जल निकासी हेतु पाइप नही डाला जायेगा तबतक गढ्ढा सही कराना बेकार है