इंसानियत के दुश्मनों ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन ली- डॉक्टर रानी अवस्थी
प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल तथा मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चों ने सामूहिक रूप अर्पित की श्रद्धांजलि

आचार्य स्कंददास
अयोध्या धाम l प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल तथा मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चों ने सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर डॉक्टर रानी अवस्थी ने कहा कि इंसानियत के दुश्मनों ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। किसी का पिता तो किसी का पति किसी की मां तो किसी का बेटा छीन लिया। ऐसा करने वालों का धर्म से दूर-दूर तक वास्ता नहीं हो सकता। किसी की हत्या करना धर्म नहीं हो सकता नहीं, हत्यारे किसी के सगे हो सकते हैं। वे ना ही अपने परिवार के सगे हैं ना समाज के और ना ही अपने देश के उनका काम केवल दहशत फैलाना है। अतः जब तक उन्हें सबक नहीं सिखाया जाएगा यह समझेंगे नहीं साथ ही जरूरी है कि हम युवाओं की मानसिकता को बदलें। कम से कम जो स्थानीय लोग हैं तथा आतंकियों की मदद कर रहे हैं ऐसे लोगों की मानसिकता को बदलना जरूरी है। स्कूलों में देशभक्ति पर प्रतिदिन एक पीरियड होना चाहिए, जिसमें टीचर अपनी भारतीय संस्कृति व महापुरुषों की प्रेरणादायक प्रसंग को बताएं। साथ ही प्रत्येक टूरिस्ट स्थल पर पूर्ण सुरक्षा होनी चाहिए। हमेशा एंबुलेंस और फर्स्ट एड की व्यवस्था तथा एक डॉक्टर रहे ,पुलिस व आर्मी भी रहे। उक्त अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक प्राचार्य एवं बच्चे उपस्थित हैं।