इंसानी क्रूरता की हद
पशु ने पक्षी को मारा
मनुष्य ने जानवर के बच्चों को मार डाला
बरेली । पशु पक्षियों के साथ होने वाली क्रूरता में एक और नया मामला जुड़ गया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने कुतिया के तीन पिल्लों को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि कुतिया ने उसका एक कबूतर मार दिया था। इस अमानवीय घटना के बाद फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
फरीदपुर के ग्राम गंजसिंहपुर के रहने वाले शिवम ने पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले संजीव ने कुतिया के तीन पिल्लों को मार डाला। संजीव ने बेजुबान जानवर की जान सिर्फ अपना बदला पूरा करने के लिए ली। क्योंकि पिल्लों की मां ने संजीव का एक कबूतर मार दिया था। जिस वक्त संजीव पिल्लों की जान ले रहा था तब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। लेकिन आक्रोशित संजीव एक की भी नहीं सुनी और पिल्लों को मार कर अपना बदला पूरा कर लिया। फिलहाल शिवम की तहरीर पर फरीदपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।