उत्तर प्रदेशबरेली
मेले की शुरुआत ब्रह्मदेव महराज की पूजा से
बरेली। क्लब मेला ग्राउंड में लगने वाले विराट दशहरे मेले की शुभारंभ से पूर्व आज ब्रह्मदेव जी का पूजन मेला डायरेक्टर अजय जसोरिया, सह मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल, सह मेला डायरेक्टर विभोर अग्रवाल के द्वारा किया गया ।
पूजन के दौरान मुकेश खंडेलवाल, संदीप मेहरा, हरीश मलिक, राजीव बूबना, मौजूद रहे । पूजन पंडित कमलेश शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया ।