पुलिस के प्रयास से बिखरने से बचा परिवार, साथ-साथ रहने को हुए तैयार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम के तहत महिला थाना द्वारा दो परिवारों के मध्य सुलह-समझौता कराया गया।
बताते चलें कि एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में बिखरते परिवारों को जोड़ने की मंशा के तहत ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 22 अक्टूबर को जिले के परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह कांस्टेबल चंदन यादव द्वारा सुलह-समझौता कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड़िया पत्नी सुनील निवासी ग्राम लाल पुरवा थाना कर्नलगंज व द्वितीय पक्ष सुनील पुत्र रक्षाराम निवासी ग्राम लाल पुरवा थाना कर्नलगंज के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था। काफी समझाने-बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। वहीं दूसरी तरफ बबली पत्नी शिवम शुक्ला निवासी ग्राम मदारपुर हीरापुर शाहपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा व द्वितीय पक्ष शिवम शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला निवासी सुकूलन पुरवा, थाना कौड़िया, जनपद गोण्डा का भी रिश्ता टूटने की कगार पर था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर साथ-साथ रहने को राजी कर लिया गया और दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह समझौता करा दिया गया।