इटियाथोक क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है नवरात्रि का पर्व, रामलीला, दुर्गा पूजा व कथा का चल रहा आयोजन

राजकुमार तिवारी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। ब्लॉक क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। क्षेत्र में करीब 98 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा व कलश स्थापना कर पूरे विधि विधान से माता रानी की पूजा आराधना की जा रही है। वही करूवापारा, बिनोहनी,अयाह,अहिरौलिया व गनवरिया गांव में रामलीला का आयोजन चल रहा है। क्षेत्र के परासिया बहोरीपुर, इटियाथोक पुरवा,भरिया लवेदपुर व छोटकी जमुनही गांव में आदिशक्ति दुर्गा माता मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोग प्रतिदिन उपस्थित रहकर भगवान श्री कृष्णा व प्रभु श्री राम की जीवन लीला से जुड़े कथा प्रसंगों का आनंद उठा रहे हैं। बड़की जमुनही में गांव के युवाओं द्वारा जन सहयोग से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। शुक्रवार रात्रि में यहां अष्टमी के पावन पर्व पर दीप उत्सवों एवं महा आरती का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में सांसद गोंडा के प्रतिनिधि राजेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडेय व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों के द्वारा माता रानी की पूजा आराधना के उपरांत आरती उतारी गई। समिति के पदाधिकारी ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया। सांसद प्रतिनिधि ने करुवापारा,विनोहनी, इटियाथोक,परसिया बहोरीपुर गांव में राम लीला, दुर्गा पूजा व भागवत कथा में सम्मिलित होकर पूरी टीम के साथ भगवान की आरती उतारी तथा कार्यक्रम आयोजकों को सहयोग राशि प्रदान कर उनका हौसला आफजाई किया। इस दौरान दिलीप वर्मा, भीम मौर्या, गोली नेता, अजय राठौर, रामकुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।