हाइटेंशन लाइन की चिंगारी से किसानों के भूसे के ढेर में लगी आग, हजारों का नुकसान…….

मोहनलालगंज। लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में रखे भूसे में अचानक आग लग गई। आग का कारण खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी बताई जा रही है। इस हादसे में दो किसानों को भारी नुकसान हुआ है।पीड़ित किसान सुरेश यादव ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से 11000 वोल्ट की हाइटेंशन लाइन निकली है। सुबह तेज हवा चल रही थी, जिससे हाइटेंशन के तार आपस में टकरा गए और उसमें से चिंगारी निकलकर सीधे खेत में जा गिरी। चूंकि खेत में हाल ही में कटी हुई फसल का भूसा रखा गया था, इसलिए चिंगारी लगते ही भूसे ने तेजी से आग पकड़ ली।सुरेश यादव ने बताया कि इस हादसे में उनका हजारों रुपये का भूसा जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं, उनके खेत से सटे अभय यादव के खेत में रखा गया भूसा भी इस आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जल गया। दोनों किसानों को इस अग्निकांड में भारी आर्थिक क्षति हुई है।