भूतपूर्व प्रधान ने रुकवाया निर्माणाधीन सरकारी नाली

ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम से हुई शिकायत
बलराम मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
तारुन, अयोध्या। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में एक भूतपूर्व प्रधान द्वारा रोड़ा अटकाया जा रहा है। जिसके चलते गांव में बन रही घर के पानी की निकासी के लिए सरकारी नाली को बाधित कर दिया गया है। इससे प्रभावित लोगों ने उप जिला अधिकारी के यहां शिकायत की है। मामला ग्राम पंचायत तारुन मजरे सराय शेख महमूद का है। जहां ग्राम पंचायत विकास निधि से उक्त गांव में सरकारी नाली तथा इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है। जनार्दन सिंह, अभय कुमार, सुरेश कुमार, सुखलाल शर्मा, राजू सिंह का आरोप है कि ग्राम सभा के भूतपूर्व प्रधान रहे चुन्नीलाल सेन ने घरों के नापदान के पानी की निकासी के लिए बन रही नाली को सरकारी आबादी की जमीन तक जाने से रोक दिया है। जिससे सरकारी नाली का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं नापदान के पानी बहाव की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों के घरों का पानी इसी नाली में जमा हो रहा है। जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ बीमारियां होने का अंदेशा बढ़ गया है। नायब तहसीलदार रामखेलावन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही मौके पर कानूनगो व लेखपाल को भेजकर निस्तारण करवाता हूं।