काशवी गेस्ट हाउस में मनाया गया हिन्दू वाहिनी का चौथा स्थापना दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर नैमिषारण्य रोड पर स्थित काशवी गेस्ट हाउस में आज हिंदू वाहिनी संगठन का चौथा स्थापना दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने कस्बा मिश्रित से नैमिषारण्य चक्र तीर्थ तक विशाल रैली निकाल कर लोगों को यज्ञ , और पूजा पाठ तथा हिन्दुत्व के प्रति प्रेरित किया । आयोजित रैली में सैकड़ो लोगो ने भाग लिया । उसके बाद काश्वी गेस्ट हाउस में मंच संचालक राष्ट्रीय कवि जाग जीवन मिश्र ने अपनी कविता के माध्यम से सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र के विमल मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाते हुए अंग वस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष वहन आदर्श ने हाल में एकत्रित सभी कार्यकर्ताओं को चौथे स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी । और शहर से लेकर गांव तक हिंदूओं को जाग्रत करने की अपील की । उन्होने कहा कि हम सबको जाति पांति में बांट कर अराजक तत्व इसका लाभ उठा रहे है । लेकिन अब ऐसा नही होगा । हम सब जाति पांति में न बंटकर हिन्दू वाहिनी संगठन के बैनर से संगठित होगे । और लाभ उठाने वाले अराजक तत्वों को मुंह तोड़ जवाब देगे । इस तरह से सभी पदाधिकारियों ने हिन्दुत्व को मजबूत करने और अधिक से अधिक कार्यकर्ता बनाने पर जोर दिया । इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा पसुपतिनाथ , प्रदेश अध्यक्ष यूपी सुरेन्द्र पांडेय , जिलाध्यक्ष सीतापुर हिमांशु अग्निहोत्री , प्रदेश उपाध्यक्ष शतीष , प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र , प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश , कैलाशनाथ , प्रदेश प्रवक्ता आशीष , प्रदेश महासचिव डा. धर्मेन्द्र , प्रदेश सचिव विजय , जिलाध्यक्ष गाजियाबाद देवाशीष , क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र प्रमोद वैश्य , क्षेत्रीय महासचिव अवध क्षेत्र गौरव गुप्ता , तहसील अध्यक्ष मिश्रित श्रवण कुमार मिश्र , पूर्णेन्द मिश्र , कुलदीप त्रिवेदी चंदन सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे