Uncategorizedउत्तर प्रदेशगोण्डा

युवाओं के कन्धे पर है भारत का भविष्य : प्रो० रवीन्द्र पाण्डेय

नशा की लत से अपराध को मिलता है बढ़ावा : रजनी कान्त
मादक द्रव्यों के सेवन से बचे युवा पीढ़ी :
नशा नाश की जड़, भारत का भविष्य, युवा, बर्बादी से बचें
तनाव दूर करने का साधन न बने नशा : डॉ० बघेल
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज

गोण्डा । मिली जानकारी के अनुसार, युवा भारत की धड़कन, नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा एवं माय भारत गोण्डा के संयुक्त तत्वावधान में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के ललिता सभागार में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित व माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि प्रो० पाण्डेय ने कहा आज के युवाओं के कंधे पर भारत का भविष्य है इन्हें नशा से दूर रहना होगा , साथ ही समाज को भी नशे से दूर करने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए । इसी प्रकार राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने कहा नशा न सिर्फ शारिरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी प्रभावित करता है । नशा हमें पारिवारिक , सामाजिक व आर्थिक समस्याओं के साथ दुर्घटनाओं को भी बढ़ावा देता है । प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता कार्यशाला में प्रशिक्षित सैकड़ों युवा सप्ताह भर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को नशा उन्मूलन हेतु जागरूक करेंगे । डॉ आरबी सिंह बघेल ने कहा हमारा समाज जिम्मेदारी की बोझ से तनाव में आता है जिसके कारण वह नशे की लत का शिकार होता है , किसी भी तनाव के लिए मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए । बल्कि इससे बचने का प्रयास होना चाहिये । डॉ पवन सिंह ने कहा कि युवा एक स्वयंसेवी की भांति समाज को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करें । डॉ चमन कौर ने कहा महिलाएं प्रत्येक परिवार का अहम हिस्सा होती हैं इन्हें हर घर में नशे की लत से अलगाव करने की पहल करनी चाहिए । एक्शन एड के जिला समन्वयक विजय शुक्ल ने युवाओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक युवा की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने परिवार व समाज को नशे की लत से दूर रखे । अकेला सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक रामायण सिंह ने कहा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या या तनाव होने पर नशे का सहारा नहीं लेना चाहिए , इससे अपराध को बढ़ावा मिलता है । डॉ राहुल श्रीवास्तव ने बताया मादक द्रव्यों के सेवन से हमारे मस्तिष्क की सोचने की क्षमता क्षीण होने लगती है और शरीर की प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है जिससे हमारा विकास रुक जाता है । इसी प्रकार डॉ दिलीप शुक्ल , डॉ हरीश शुक्ल ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में राधे फॉउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी , युवा मण्डल तेलियाकोट अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव , विपिन दूबे , सूरज गुप्ता , रुपिका तिवारी , अखिलेश श्रीवास्तव , रितिक , तान्या पाण्डेय , कविता , अजय कुमार , अभिषेक तिवारी , कप्तान शुक्ल सहित विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

नशीली दवाओं की लत मादक द्रव्यों के सेवन पर शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम में खुली चर्चा की गई । जिसमें युवाओं ने अपने विचारों से नशा उन्मूलन का टिप्पणी की । माय भारत गोण्डा के कार्यक्रम प्रभारी रजनी कान्त तिवारी ने चर्चा में विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को मादक द्रव्यों से मुक्ति के गुर सिखाए , जिसे सप्ताह भर युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम के समापन में युवाओं को नशा न करने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button