उत्तर प्रदेशबरेली
लड़की ने सड़क पर किया डांस से लगा जाम, साड़ी पहन चौराहे पर लड़के की हरकत
बरेली। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए युवाओं में रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में युवा सड़क पर अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, दूसरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। बरेली से ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं।
कैंट क्षेत्र में एक लड़की ने बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई, जिससे यातायात बाधित हुआ। लड़की की वजह से कुछ देर के लिए सड़क पर दोनों तरफ वाहन रुक गए। जाम लग गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आदिनाथ चौक पर एक युवक ने फेमस होने के लिए हद पार कर दी। उसने साड़ी पहनकर आदिनाथ चौक पर डांस करते हुए रील बनाई। विशाल सागर नामक युवक ने रील बनाई है। युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।