उत्तर प्रदेशरायबरेली

धूमधाम से मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व

दशहरे के महापर्व पर हुआ मेला मैदान मे रामलीला का आयोजन।

रायबरेली

बछरावां, ठुलेंडी: आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के पावन पर्व पर रामेश्वर सेठ के मंदिर से प्रभु श्री राम मां सीता व लक्ष्मण के सिंहासन की झांकी निकल गई जो मेला मैदान श्री पलारेश्वर महादेव मंदिर के पास मेला मैदान मे पहुंची प्रभु श्री राम का सिंहासन मेला परिसर मे पहुंचते ही दर्शकों नें जय श्री राम का जयकारा लगाया गया जिससे पूरा मेला मैदान गूंज उठा उसे समय ऐसा प्रतीत हुआ जैसे हम हकीकत में अयोध्या में हां और प्रभु श्री राम का वन से आगमन अयोध्या हुआ सिघासन से प्रभु राम माता सीता व लक्ष्मण को उतर गया और इस मौके पर सच्चिदानंद शुक्ला द्वारा पहले राम सीता और लक्ष्मण को तिलक लगाया और फिर आरती उतारी। इसके बाद रामलीला की शुरुआत की गई राम-रावण का युद्ध । राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर उसका अंत किया। इसके बाद रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया गया सभी ने रामलीला का मंचन देखा और रावण दहन किया गया आदर्श नाट्य परिषद दशहरा रामलीला कमेटी के अध्य्क्षछ ठंन्नू पासी नें कहा सभी आदर्श नाट्य परिषद के पदाधिकारी ग्राम वा क्षेत्र वासियों की एक जूटता और सहयोग से

सही दिशा में निरंतर मेला कमेटी आगे बढ़ रही है और इसे और बेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button