उत्तर प्रदेशबरेली
दूल्हे ने बार बालाओं से लगवाए अश्लील डांस के ठुमके, अब मुसीबत में फंसे

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी, ग्राम धनतिया के प्रधान हारिश के बेटे जिशान के निकाह से पहले मड़या कार्यक्रम की रश्म शनिवार को गांव में हुई, इसके बाद ग्राम समाज की जगह में अश्लील डांस का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
अश्लील वीडियो को वायरल हो रहे है। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि गांव में हुए अश्लील डांस होने की जानकारी होने पर गांव में अश्लील डांस कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।