स्वास्थ्य विभाग का मानक विहीन व अवैध हॉस्पिटलों पर चला हंटर, सीज के साथ संचालन किया बंद।

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली / सीतापुर – सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टर व मानक विहीन हॉस्पिटलों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है जिसके चलते जनपद सीतापुर में सीएमओ डॉ हरपाल सिंह व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा टीम गठित कर समूचे जनपद में संचालित हो रहे अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने छापेमारी कर कस्बा स्थित न्यू सेवा अस्पताल, श्री राम मेडिकेयर व किंग हॉस्पिटल पर आवश्यक प्रपत्र होने पर सीज करने की कार्यवाही की है स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से इलाके में हंडकम्प मच गया।कई अस्पताल संचालक अपने अपने अस्पताल बंद कर भाग गए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक रजिस्ट्रेशन नही दिखा पाए। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में हो रही डिलीवरी के दौरान कोई भी महिला प्रसूति विशेषज्ञ मौजूद नही था वही भर्ती मरीजों का रजिस्टर उपलब्ध नही मिला इसके अतिरिक्त बायो मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन भी नही मौजूद था और बिना उचित प्रबंधन के मरीजों का इलाज चल रहा था। एसीएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कस्बा में संचालित क्लीनिकों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।साथ में सीएचसी कसमंडा के रेवड़ी में संचालित हो रहे राम नरेश तिवारी के क्लीनिक पर भी छापेमारी की और संचालन और बंद कर सीज करने की कार्यवाही की । एसीएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ संयुक्त टीम में मजिस्ट्रेट न्यायिक अंजली सिंह व सहायक कमर हसन आदि अधिकारी मौजूद थे।