पति ने पत्नी और प्रेमी को मौके पर कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला
कुठौंद जालौन, सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी मुस्तकिल में रात्रि दस बजे के लगभग पत्नी से मिलने आए छविनाथ उर्फ छक्की प्रेमी को पति कुंवर सिंह ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट कर मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह 30 वर्ष पुत्र घनश्याम निवासी टिकरी मुस्तकिल जो अपनी आर्थिक हालात खराब होने के कारण नोयडा में मजदूरी करने 5 माह पहले गया हुआ था जो कल बुधवार शाम को अपने घर वापस आया था जिसको अपनी पत्नी पर पहले से ही शक होने के कारण कुँवर सिंह घर के ऊपर छत पर छिप गया। जब उसकी पत्नी आरती से मिलने उसका प्रेमी छविनाथ उर्फ छक्की आया तो पहले दोनों ने बैड पर बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों कमरे में चले गए दोनों प्रेमी नशे में थे। तभी दोनों को एककमरे में एक साथ देखकर कुँवर सिंह ने घर मे रख्खी कुल्हाड़ी से दोनों को काटकर मौत के घाट उतार दिया।
और पुलिस को फोन किया पुकिस ने कुँवर सिंह को कुल्हाड़ी के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की
परिजनों का कहना है कि छविनाथ उर्फ छक्की निवासी टिकावली थानां चुर्खी , जो टिकरी गाँव मे ही अपने एक रिस्तेदार के यहाँ कुछ महीनों से रहता था
धीरे धीरे उसके सम्बंध आरती से हो गए , आरोपी कुँवर सिंह की माँ मुन्नी देवी ने बताया कि हमने कई बार अपने बहू आरती को समझाया कि यह काम गलत है,पर वह नही मानती थी।
और हम इसी बजह से अलग रहते थे कल मृतिका के बच्चे प्रियांशु 11 वर्ष, दीपांशु 8 वर्ष दोनों हमारे साथ हमेशा लेटते थे।मृतिका आरती के भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि कुँवर सिंह हमारे बहनोई ने खुद कबूल कर लिया कि हमने मारा है सूचना पर रात्रि में ही अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा इंस्पेक्टर बृजेश बहादुर सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच कर जानकारी ली।
आज सुबह जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने मौके पर जाकर जानकारी ली।इंस्पेक्टर ने बताया कि।पत्नी और उसके प्रेमी दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।