प्रभारी निरीक्षक ने छात्र छात्राओं को दी कानून एवं सुरक्षा की जानकारी
बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। भारती इंटर कालेज तेंदुवामाफी में महिला एवं बालक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जानकारी प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा दी गई। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक गौरीशंकर पाल, साइबर क्राइम से जुड़े राकेश गुप्ता, महिला कांस्टेबल ज्योति के अलावा प्रधानाचार्य अमृत लाल सरोज, रुद्रमणि ने छात्राओं को सुरक्षा के नए कानूनों और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी l प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना है। उपनिरीक्षक गौरीशंकर पाल ने छात्राओं को आत्मबल और मानसिक शक्ति बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की, जबकि उपनिरीक्षक राकेश गुप्ता ने नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर जोर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने नये सुरक्षा कानूनों के बारे में विस्तार से बताया और छात्राओं को बताया कि कैसे वे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी। प्रधानाचार्या अमृत लाल सरोज ने छात्र छात्राओं को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर कालेज से राम फूल वर्मा, घनश्याम,राम किशुन वर्मा समेत सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही l