भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ति को पुलिस प्रशासन के द्वारा हटाया गया

बहुजन समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त
उसी स्थान पर मूर्ति स्थापना कराने पर अड़े ग्रामीण
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट सीतापुर रामकोट थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव में शनिवार की साम बहुजन समाज के ग्रामीणों के द्वारा गांव के निकट दक्षिण खाली पड़ी भूमि पर बिना परमिशन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को चबूतरा बनाकर स्थापित कर दिया था। गांव के ही कुछ अन्य बिरादरी के ग्रामीणों द्वारा रामकोट पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पाकर रामकोट थाना प्रभारी जेबी पांडेय व कोतवाली देहात प्रभारी विमल गौतम व खैराबाद थाना प्रभारी ने ने मौके पर पहुंच कर स्थापित की गई, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को उठाकर रामकोट थाने ले गए ,जिससे गांव के बहुजन समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने बताया पहले अन्य बिरादरी के लोगों ने कहा सरकारी भूमि पर बाबा साहब भीमराव की मूर्ति को स्थापित कर दो उसके बाद जब मूर्ति स्थापित कर दी गई तो ,विरोध करने लगे पुलिस को सूचना दे दी मूर्ति को हटवा दिया जाए। बहुजन समाज की महिलाओं व पुरुषों की मांग है, जिस स्थान से मूर्ति को हटाया गया है। पुष्पा, शालिनी, कालिंद्री, खुशबू ,रुचि देवी ,रीना देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं रामकोट थाने पहुंच कर गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगी। कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को उसी स्थान पर स्थापित कराया जाए। पुलिस ने दोनों पक्षों के ग्रामीणों को रामकोट थाने में बैठा दिया। इस संबंध में रामकोट थाना प्रभारी जेवी पांडेय से बात की गई ,तो बताया लोधौरा गांव में प्रशासन के परमीशन के बिना गांव में खाली सरकारी जमीन पर कल शाम बाबा साहब की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। मूर्ति को वहां से हटवा दिया गया है। शांति व्यवस्था बनी हुई है, पुलिस बल गांव में तैनात है। उप जिलाधिकारी सदर को सूचित कर दिया गया है,तहसील प्रशासन से अधिकारी आने पर मामले को निस्तारित किया जाएगा।