नेता ने डॉक्टर से कहा मेरी आँख का क्या हाल है

डॉ बोला नेता जी आपकी आंख में सुअर का बाल है,,,
बरेली। नाथ नगरी सुरक्षा समूह ब्रज प्रांत बरेली द्वारा खुशहाली सभागार में कवि सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सह प्रांत कार्यवाह राजपाल जी,महानगर प्रचारक मयंक जी,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,समाज सेवी अनिल सक्सेना व डॉ विनोद पागरानी रहे
प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने होली पर जोगिरा सुनते हुए कहा
जुम्मा –होली के बीच में छिड़ी सियासी जंग,
मगर होली के रंग में कोई भी डालना पाया भंग
बोलो सा रा रा रा
हास्य कवि लोटा मुरादाबादी ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा
होली के रंग में
अपनी आंख दिखाने के बाद
एक नेता ने पूछ ली डॉक्टर से एक बात।
मेरी आँख का क्या हाल हैं।
डॉक्टर बोला
नेताजी, आपकी आंख में तो सुअर का बाल है।
कमल सक्सेना ने माफियाओं पर व्यंग्य करते हुए कहा –
अंदर हो गये सभी माफिया,बोल दिया ऐसा धावा।
एक बार सब मिलकर बोलो जय जय योगी बाबा।
मनोज दीक्षित टिंकू ने दिल्ली की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए कहा
रेखा को सत्ता मिली,झाड़ू को मिली धूल
आपकी कीचड़ में खिला सुंदर कमल का फूल
नीतीश कपूर ने कहा
होली में आंखें किसी से चार हो गई
एक बार नहीं कई बार हो गई
मोहल्ले की भाभी ने मल मल के रंग लगाया
मेरी जिंदगी की नैया पार हो गई
कवियत्री वंदना शरद ने कहा
स्वतंत्रता के हवनकुंड से एक चिंगारी लाई हूँ,
शत शत नमन करो वीरों को, याद दिलाने आई हूँ।
कवियत्री यशकीर्ति गंगवार ने कहा
ये रंगों की होली तुम्हारे लिए
प्रेम फागुन का उत्सव तुम्हारे लिए।
कार्यक्रम के अंत में नूपुर शर्मा व मोनिका शर्मा द्वारा फूलों की होली खेली गई।
कवि सम्मेलन में दुर्गेश गुप्ता,जितेंद्र अग्रवाल,संजय शर्मा,मनीष चंडोक,रुदमन सिंह,प्रो शालिनी सिंह,सतीश अग्रवाल,तनुज अग्रवाल,परविंदर रामकुमार पाल,जसपाल भारद्वाज,लोकेंद्र,राकेश भारती,रजत आदि उपस्थित रहे