63 वर्षों से हो रहा पौराणिक मेला धनुष यज्ञ का आयोजन शुरू

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ रामलीला महराजनगर महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने फीता काटकर किया। मेला आयोजक व वृंदावन से पधारे शशि कांत ठाकुर सहित समस्त मेला पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ।
विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पौराणिक मेला गांव व क्षेत्र की धरोहर है। इसे ऊंचाइयों पर ले जाना हम सबका दायित्व बनता है। इस मेला महोत्सव को राजनीतिक अखाड़ा न बनाया जाए। मेला मेल का होता है, इसलिए आप सब लोगों का सहयोग आवश्यक है। जो यहां पर आए हुए हैं या मेले के प्रति उनका लगाव है, उन्हें हम प्रणाम करते हैं। मेला आयोजक अरुण कुमार शुक्ला ने कहा मेले को ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा सबका परम धर्म है। बुजुर्ग लोगों ने बताया कि मेला बहुत ही पौराणिक है। 1960 में इस मेले की भगवानदीन शुक्ला व ग्रामवासियों ने शुरुआत की थी और आज तक इसको सजाया संवारा है। समस्त जाति-धर्म के लोगों ने इसमें सदैव बढ़-चढ़कर सहयोग किया। मेला शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।