भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश, पंडित महाराज दत्त त्रिपाठी अवध धाम

अनिल कुमार द्विवेदी/बी न्यूज
गोंडा। जिले के विकासखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम नारायण भवन (नये पुरवा) भरथा इटहिया में मुख्य यजमान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिवकुमार द्विवेदी एडवोकेट पत्नी बीना दूबे जी के स्थित निवास पर 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जाने माने मुख्य वक्ता पंडित महाराज दत्त त्रिपाठी जी व पंडित राजेश त्रिपाठी जी अवध धाम तथा भजन गायक सुधीर पंकज तबला वादक घनश्याम ईश्वर पैड वादक आदित्य कुमार समस्तीपुर बिहार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 11/3/2025 को भगवान जन्म की कथा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य यजमान के पुत्र राहुल द्विवेदी ‘निर्भय’ एडवोकेट ने बताया कि यह कथा 7 मार्च से 15 मार्च तक प्रतिदिन साय काल 5.00बजे से रात्रि 10.00 बजे तक चल रही है जिसमें आज 11 मार्च को कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षो उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के वक्ता महाराज जी अपने मधुर वाणी और सरल भाषाओं में श्रीमद् भागवत कथा के रहस्यों को
श्रोताओं तक पहुंचा रहे हैं इस कथा में भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों और उनकी लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है इसके साथ ही भक्ति, भजन और वैराग्य का महत्व भी व्यास जी के द्वारा श्रोताओं को बताया जा रहा है श्रद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के
वाचक एवं श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर्ताओं में मुख्य जयप्रकाश द्विवेदी , विजय प्रकाश द्विवेदी, कृष्ण कुमार द्विवेदी कोटेदार, अनिल द्विवेदी पत्रकार, डॉ राजेश द्विवेदी , डॉ प्रदीप द्विवेदी , छोटकउ दूबे , डा. गंगा प्रसाद मिश्र, वंशराज मिश्र, केशरी कुमार पाण्डेय, शशि भाल तिवारी, अनिल तिवारी,राजेश पाण्डेय एडवोकेट , शेष नरायन मिश्र,सुरेश पाण्डेय, विकास तिवारी ,मानस तिवारी,कुमारी शैलजा, कली, कुमारी आंशिका, काव्या, मालिक पाण्डेय,बब्बू पाण्डेय, रामकेवल पाण्डेय,संजय पाण्डेय,राकेश पाण्डेय, बाबू पाण्डेय,पंकज पाण्डेय, मनोज पाण्डेय ,ह्रदय नरायन पाण्डेय,रामललन मिश्रा, अमरीश तिवारी, आद्दा तिवारी, ननकऊ,बजरंगी पाण्डेय, प्रफुल्ल पाण्डेय,संजय चौबे प्रधान, बब्लू, पुष्कर, विपुल, दिनकर,प्रशान्त,राजीव शुक्ला एडवोकेट , सजेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट,पंकज पाण्डेय, मनोज पाण्डेय,डा. अमित मिश्र, डा. अकिंत शुक्ला,सचिन गौतम,राम बदल प्रजापति, ननके, सिनोद,किशन,प्रवीण मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने पहुच कर कथा श्रवण कर कथा का आनंद उठा रहे है साथ ही गुड्डू दुबे टेंट हाउस कटरा बाजार, सतीश स्टूडियो कटरा बाजार के द्वारा लाइव प्रसारण,गुप्ता लाइट हाउस कटरा बाजार तथा पप्पू साउंड सर्विस के द्वारा भागवत पंडाल को विचित्र ढंग से सजाया गया।