उत्तर प्रदेशबरेली
भगवान सालिगराम और तुलसी माता का विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
बरेली। पावन कार्तिक मास में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 17/10/24 से शुरू हो रहे कार्तिक मास में प्रातः 4.30 बजे से श्री हरि मंदिर महिला मंडल वा अन्य सभी महिला भक्तो,सदस्यों द्वारा ठाकुर जी के समक्ष अपनी अपनी हाजरी लगाएंगे,मंगल गीत गाए जाते हैं, सभी भगवानों की आरती होती है , उसके बाद पूजनीय पंडित जी द्वारा कार्तिक की पावन कथा सभी भक्तो को श्रावण कराई जाएगी। तदोपरांत सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाता है। महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने बताया कि कार्तिक मास के समापन पर भगवान शालिग्राम का और तुलसी माता का विवाह बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।