उत्तर प्रदेशबरेली
सुहागिनों ने आस्था के करवाचौथ की पूजा की

बरेली। नव दुर्गा मन्दिर सिटी हार्ट कॉलोनी में सुहागिनों द्वारा करवाचौथ की पूजा की गई।
पंडित श्री राम नरेश मिश्रा जी ने विधिवत् पूजन करवाया और कथा का महत्व बताते हुए कहा कि करवा नाम की स्त्री ने सावित्री की ही तरह अपने पति के प्राण यमराज से बचा लिए थे। तब यमराज ने वरदान दिया था कि इस विशेष दिन (कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की यह चतुर्थी तिथि) को तुम्हारे नाम के व्रत से जाना जाएगा और जो स्त्री यह व्रत करेगी उसका अखंड सुहाग बना रहेगा। द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण ने भी द्रौपदी को अपने सुहाग (पांडवों) की सुरक्षा के लिए यह व्रत करने को कहा। आज के कार्यकम में मुख्य रूप से सुरभि आनंद,सीमा तनेजा,सरोज अरोड़ा,डॉ आशु, आरती देवल,श्रीमती पाल,रजनी सक्सेना पूजा , छमा गर्ग आदि का सहयोग रहा।