उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय व जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड एवं ए0बी0एच0ए0 (आभा) आई0डी0 जारी की जाये। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये 70 वर्ष के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड जारी किये जायें। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि जिन टी0बी0 मरीजों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है तो उसके लिये उन मरीजों का मृत्यु आडिट करा लिया जाये ताकि यह पता चल सके कि उन मरीजों की मृत्यु किस कारण से हुयी है तथा आडिट जल्द से जल्द करा लिया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि टी0बी0 मरीजों की काउंसलिंग भी करायी जाये तथा समय-समय पर उसकी स्क्रीनिंग भी करायी जाये। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टी0बी0 मरीजों का एक्सरे किया जाये तथा गांववार लिस्ट तैयार करते हुये वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की जाये ताकि टी0बी0 से ग्रसित लोगों का पता चल सके। सभी ब्लॉकों, वृद्धा आश्रम, लेबर कालोनी, नगर पालिका एवं नगर निकायों में भी टी0बी0 की स्क्रीनिंग अवश्य करायी जाये। डी0बी0टी0 के माध्यम से राशि समय से अंतरित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। आशा भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण में दुर्गापुरवा सीतापुर में लापरवाही करने वाले का मानदेय रोकने के निर्देश दिये। फैमिली प्लानिंग में निर्धारित समय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं ए0एन0एम0 निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि सभी खराब प्रदर्शन वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी अगली बैठक के पूर्व प्रदर्शन में सुधार करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी स्वास्थ्य केन्द्र हैं, उनकी रंगाई पुताई एवं जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं हैं, वहां पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये कनेक्शन अवश्य करा लिया जाये।
जिलाधिकारी ने वी0एच0एस0एन0डी0 को नियमित तौर पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए आयोजित बेस लाइन सर्वे के आधार पर उनके लिए पोषक भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। सभी बच्चों का हीमोंग्लोबिन टेस्ट करने के भी निर्देश दिये। प्रति माह बच्चों के पोषण की रिपोर्ट तैयार करने और उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही का भी निर्देश दिये। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन उपलब्ध कराए जाये। सभी सी0डी0पी0ओ0 को आकस्मिक रूप में सैम/मैम बच्चों के रिपोर्ट का भौतिक परीक्षण करने का निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने सैम व मैम की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान देते हुए सैम व मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सैम व मैम बच्चा छूटने न पाए, सभी को लाभान्वित किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा और पोषण में नवाचार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करें। पोषण माह में कार्यों में लापरवाही बरतनें पर सी0डी0पी0ओ0 परसेण्डी व सिधौली का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासनादेशानुसार व नियमानुसार विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। सभी सी0डी0पी0ओ0 को पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन तथा होम विजिट आदि की फीडिंग में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित सभी एम0ओ0आई0सी0, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।