उत्तर प्रदेशगोण्डा

सिचाई डाक बंगले पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद गोण्डा की बैठक हुई सम्पन्न।

मण्डल अध्यक्ष ने सभी पत्रकार बन्धुओं की हर सम्भव मदद करने का दिया आश्वासन

नवागत सदस्यों को पदों से किया गया मनोनीत फूल मालाओं एवं अंगवस्त्र भेंट कर हुआ भव्य स्वागत

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बी न्यूज हिंदी दैनिक

गोण्डा – रविवार को जनपद गोण्डा अंतर्गत सिचाई डाक बंगले पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक सम्पन्न की गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मंडलाध्यक्ष एस पी मिश्रा की मौजूदगी में नवागत सदस्यों को पत्रकार संघ की सदस्य्ता भी दिलाई गई। फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा रहे। इस अवसर पर उन्होंने संगठन में अच्छे पत्रकार साथियों को जोड़ने का आह्वान किया। मंडलाध्यक्ष एसपी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन आज उत्तर प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बन चुका है। बड़ी संख्या में पत्रकार साथी संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई हमेशा ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन लड़ता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अहसन नसीम को संरक्षक पद से मोहम्मद फारूक को संयोजक पद से ए.आर उस्मानी को जिला प्रभारी पद से अशोक कुमार पाठक को वरिष्ठ महामंत्री पद से मोहसिन हफीज को महामंत्री पद से अरूण पाठक को मनकापुर तहसील अध्यक्ष, रमेशचंद्र तिवारी को गोण्डा सदर तहसील अध्यक्ष, राहुल तिवारी को तहसील उपाध्यक्ष, रूबी अवस्थी आशीष श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष को महिला प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर किशोर चंद्र जायसवाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल,प्रदीप तिवारी बुलेट,आनंद पांडे,बृजभूषण तिवारी, गुरबचन शर्मा, आये हुए सभी पत्रकार बन्धुओं को फूल-माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनोद तिवारी, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, सूर्यमणि द्विवेदी, आनंद पांडे, बृजभूषण तिवारी, अनमोल शुक्ला,सुरेंद्र कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, अर्जुन प्रसाद मिश्रा, शिव कुमार पांडे गुरूजी , दीपक कौशल, विपिन तिवारी, रामकुमार कौशल,दिनेश चंद्र तिवारी, भोला सिंह, अमरेश कुमार, , सूर्य नारायण दुबे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महिला अध्यक्ष खुशबू कनौजिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button