उत्तर प्रदेशगोण्डा
कसौंधन समाज की बैठक संपन्न, नगर पंचायत कमेटी का गठन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सोमवार को जनपद गोंडा के नगर पंचायत बेलसर की कसौंधन समाज की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उसके उपरांत नगर पंचायत कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से रामकुमार कसौधन को अध्यक्ष एवं महामंत्री जानकी प्रसाद कसौंधन को चुना गया। इस मौके पर कसौधन समाज से सुंदरलाल, रामकिशोर, कैलाश,विजय, विनोद, सुशील, श्रवण, साहब गुलाम, जयप्रकाश, राम भवन अजय, दिनेश, पप्पू , आशीष, संतोष, दिलीप एवं नगर पंचायत बेलसर के सभी सजातीय बंधु उपस्थित रहे।