उत्तर प्रदेशसीतापुर
प्रभारी मंत्री ने नैमिषारण्य में पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की की समीक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण व देखी व्यवस्थाएं
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज पर्यटन सभागार नैमिषारण्य में राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की पी0पी0टी0 के अवलोकन के साथ समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा चक्रतीर्थ मुख्य द्वार व अन्य द्वार को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के निर्माण कार्य की समीक्षा कर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। मंत्री ने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड राजघाट नैमिषारण्य में मंडप हाल, राजघाट, अन्य भवनों का निर्माण, दुकानें, रेस्टोरेंट, तीर्थ में सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग का निर्माण कार्य के अंतर्गत लैंडस्केपिंग, मार्बल ग्रेनाइट, पेयजल आदि को समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष्मान वार्ड, जननी सुरक्षा वार्ड आदि वार्डाें का निरीक्षण। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान वार्ड में शौचालय को ठीक करा दिया जाए एवं बाथरूम को भी व्यवस्थित किया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही रसोई कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीज को दिए जाने वाले खाने की भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जो भी भोजन मरीज को दिया जाए वह पोषक तत्वों से भरपूर हो तथा गुणवत्ता पूर्ण हो। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो भी मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर आए उसको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, यही सरकार की मंशा है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर चिकित्सक उपस्थित रहें तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वार्डों में भर्ती मरीजों वह उनके परिजनों को केला भी भेंट किया, वह उनके स्वस्थ्य होने की कामना भी की। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने मोहाली में स्थित कान्हा गौशाला में पहुंचकर गौवंशों का पूजन अर्चन कर गुड़ व केला भी खिलाया। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी गौवंशों का टीकाकरण हो चुका हो एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, उसके लिए भी समय रहते सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए ताकि सर्दी के मौसम में किसी प्रकार की गौवंश को कोई असुविधा न हो। इस दौरान जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ,मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी महोली शशिभूषण, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।