समरसता भोज से दूर होती है जात-पात की भावना~ राज्य मंत्री
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/30e47b19-0402-4fc8-b23c-08820dcb81b4.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित हुआ समरसता तहरी भोज
सीतापुर राकेश पाण्डेय। समरसता भोज समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है। इसलिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण है।ऐसे भोज समाज में जात-पात की भावना को दूर करते हैं। इस तरह के आयोजनों का समय समय पर होना बहुत जरूरी है।
यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने कही। वह सीतापुर नगर पालिका परिषद के सभासद संघ द्वारा आयोजित समरसता तहरी भोज समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कहा कि राजनैतिक लाभ के चलते कुछ लोग ¨हिन्दू समाज को बांटने का काम करते हैं। जातियों को तोड़ने एवं बांटने की साजिश चल रही हैं, जिसके प्रति ¨हदू समाज को सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। हिदू समाज एकजुट रहेगा, तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी। हमारी एकजुटता समाज व देश के विकास को मजबूती प्रदान करेगी। इससे पूर्व सभासद संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता पिंकू एवं अन्य सभासदों की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई नायकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभासद संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता पिंकू ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हर जगह समरसता की आवश्यकता है, इसके लिए सभासद संघ का यह आयोजन प्रति वर्ष निरंतर ऐसे ही आयोजित होता रहेगा। समारोह को पूर्व सभासद कुंज बिहारी गुड्डा, व्यापारी नेता भगवती गुप्ता, सभासद धीरज पाण्डेय सहित अनीत मिश्रा,ऋषभ त्रिवेदी, अमन यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर बाबा ताड़क नाथ मन्दिर के महंत सुरेश दीक्षित,डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सत्य प्रकाश मिश्रा, भाजपा नेत्री पूनम मिश्रा, प्रभात कश्यप,सभासद विनोद गिहार,विष्णुजी वर्मा, किशोरी लाल कश्यप, सर्वेश विश्वकर्मा,नितिन सिंह कुसुम लता,गोविंद राठौर, रिजवान,प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।