पुलिस टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सिरदर्द बने लुटेरों और पुलिस के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया लुटेरा धानेपुर व देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी व लूट की वारदात में वांछित था।
धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव की रहने वाली ममता संदीपन मिश्रा के घर पिछले दिनों छत के रास्ते अज्ञात चोर घुस गए थे और 20 हजार की नकदी व करीब पांच लाख रुपये के जेवर उठा ले गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी। वहीं देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो स्थानों पर बदमाशों ने लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और लुटेरों की धरपकड़ के लिए एसपी ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ साथ एसओजी टीम को भी लगाया था। शुक्रवार की देर रात देहात कोतवाली के खोरहंसा चौकी क्षेत्र में पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कोरस चौकी क्षेत्र में देहात कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लगने से एक छात्र बदमाश घायल हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि शातिर बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कुछ दिनों में देहात कोतवाली व धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस टीम के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था। पकड़े गए बदमाश के पास से बदमाश के पास से सोने चांदी के जेवर व 12000 की नकदी बरामद हुई है। पुलिस टीम में अन्य बदमाशों की तलाश कर रही हैं। मुठभेड़ में देहात कोतवाल संजय सिंह, एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता व धानेपुर एसओ सुनील सिंह समेत अन्य शामिल रहे।