सबसे सक्रिय मिनिस्टर Saurabh Bahuguna एक दिन में करते हैं कई मीटिंग
देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट – देहरादून, 4 फ़रवरी: Saurabh Bahuguna: प्रदेश के सबसे सक्रिय और व्यस्त कैबिनेट मंत्री माने जाने वाले सितारगंज से विधायक और पूरे प्रदेश का लगातार दौरा करने वाले सौरभ बहुगुणा(Saurabh Bahuguna) विधान सभा में एक दिन में कई बड़े कार्यक्रम और बैठक निपटाते नज़र आये। एक तरफ जहाँ उन्होंने विधानसभा, देहरादून स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ रेड रॉट फंगस की वजह से गन्ना विभाग एवं चीनी मिलों को हुए नुकसान के साथ किसानों को राहत पहुंचाने तथा इस सत्र में ऐसे नुकसान से बचने हेतु चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी किए तो दूसरी तरफ विधानसभा स्थित सभागार कक्ष, कौशल विकास विभाग में ITBP के साथ युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में समीक्षा बैठक की।
इस दौरान ITBP के अधिकारियों से युवाओं को माउंटेनियरिंग एवं राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों में प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।साथ ही प्रदेश में ITBP के साथ मिलकर युवाओं को प्रशिक्षण से लेकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं के प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय कौशल विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
बात करे तीसरे बड़े कार्यक्रम की तो उन्होंने विधानसभा सचिवालय में 54 अभ्यर्थियों को गन्ना पर्यवेक्षक पद हेतु नियुक्ति पत्र वितरित कर सभी को शुभकामनाएं दी। मंत्री बहुगुणा(Saurabh Bahuguna) कहते हैं कि जल्द ही हम 92 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले हैं।साथ ही यह भी आशा है कि सभी नवनियुक्त कर्मी गन्ना विभाग में पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य करेंगे व गन्ना काश्तकारों के हित में हो रहे विकासकार्यों की गति में तेजी लेकर आएंगे। उम्मीद की जानी चाहिए की धामी सरकार के सबसे सफल मंत्री बनकर उभरे युवा सौरभ अपने कार्यकाल के दौरान कार्यशैली और उपलब्धियों से इस सरकार में एक नज़ीर साबित करेंगे।