कादीनगर में कर्पूरी ठाकुर पार्क का सांसद ने किया लोकार्पण ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित के गांव कादीनगर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद ,सरलता, सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक , बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे नाई समाज के गौरव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के बाद सरोजनी सियाराम बाबूराम नंद इंटर कार्ड में कक्ष एवं बाउंड्री वाल का भी लोकार्पण किया गया । इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई । सांसद अशोक रावत जी ने उपस्थित छात्रों , अभिभावकों एवं आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलकर हम अपने राष्ट्र को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ला सकते हैं । उनका जीवन चरित्र प्रासंगिक है । वर्तमान में सबके लिए अनुकरणीय भी है । उनकी स्मृति में कादीनगर में पार्क का निर्माण कराया जाना सरकार की उपेक्षित एवं पिछड़े तथा सर्व समाज के महापुरुषों को सम्मान देने की दृष्टि उजागर होती हैं । उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से अलंकृत कर एक सादगी और सरलता तथा ईमानदारी की विचारधारा को सम्मान देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में जो मांडल प्रस्तुत किए हैं । वह बहुत ही सराहनीय है । इस मांडल प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को मेडल प्रशस्ति पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस इंटर कालेज में कृषि विज्ञान वर्ग की मान्यता तथा इसे डिग्री कालेज करवाए जाने के लिए हम प्रयास करेंगे । ताकि क्षेत्र के बालक बालिकाएं स्थानीय स्तर पर ही उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का स्वर्णिम निर्माण कर सके । इस अवसर पर भाजपा नेता , कालेज के संचालक देवेंद्र नंदवंशी द्वारा सांसद जी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । कार्यक्रम संचालक देवेंद्र नंदवंशी ने कालेज में सांसद जी के पूज्य पिता स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल वर्मा एवं पूज्नीया माता स्वर्गीय श्रीमती मीना देवी की पुण्य स्मृति में कक्षों का नामकरण करने की घोषणा की । इस अवसर पर गन्ना समिति रामगढ़ के अध्यक्ष राम गोपाल अवस्थी , मछरेहटा के ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह , मिश्रित के खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह , सहायक विकास अधिकारी अमित चतुर्वेदी , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , रंजीत रावत , प्रधान सरोज कश्यप , रोजगार सेवक अमित यादव , प्रधान हरजीत गौतम , प्रधान ज्ञानेंद्र यादव , पंचायत सचिव हरीश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।