उत्तर प्रदेशगोण्डा

पत्रकार की हत्या हो जाना, लोकतंत्र की हत्या है इस लोकतंत्र की रक्षार्थ सरकार कानून बनाए

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक

मनकापुर (गोण्डा)। बीते दिनों सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हाईवे पर गोली मारकर की गई निर्मम हत्या को लेकर आज जिले के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को बड़ी संख्या में पत्रकार तहसील पहुंचे और सीतापुर के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता राघवेन्द्र वाजपेयी की नृशंस हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किए। संगठन के तहसील प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार चौथे स्तंभ की सुरक्षा का दावा तो करती है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता है। पूरे प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। इन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं और हत्याएं की जा रही हैं लेकिन सरकार चुप रहती है। इससे अपराधियों और अराजकतत्वों का मनोबल बढ़ता है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। तहसील अध्यक्ष राकेश दत्त राम पांडेय ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी और तहसील व जिला से लेकर पूरे प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, मंत्री सुनील त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र चौधरी, दिनेश नारायन त्रिपाठी, अंकित उपाध्याय, राम पाल उपाध्याय, केके दुबे, केएन मिश्र, खुशबू कनौजिया, ज्योति वर्मा, रूबी अवस्थी ,महबूब अहमद, राकेश सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे‌। जि0 उ0 शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी के पैनी कलम से..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button