वार्षिक खेल-ज्ञान महोत्सव के प्रतिभागी विजेताओं-उप विजेताओं को किया गया सम्मानित
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या धाम के सभागार में खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्वोत्सव के सुअवसर पर श्री वीर विक्रमादित्य सिंह (प्रधानाचार्य) जी की अध्यक्षता में खेल-ज्ञान रत्न सम्मान समारोह आयोजित कर 165 मेधावी खेलाड़ियों को मुख्य अतिथि उदारमना श्री सतीराम वर्मा जी (प्रो०माडर्न बुक डिपो अयोध्या) विशिष्ट अतिथि परम स्नेही श्री राम बहादुर सिंह जी अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य विद्या भारती की गौरवमयी उपस्थिति में विद्यालय की खेल -ज्ञान समिति द्वारा आयोजित समारोह में पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि और प्रधानाचार्य के कर कमलों से सम्मानित किया गया।जिसमें जूनियर बालिका वर्ग से अर्पिता मझवार कक्षा -8 ,बालक वर्ग से विपिन कुमार कक्षा -8, सीनियर बालिका वर्ग से ममता पाण्डेय कक्षा-9,बालक वर्ग से शशांक पाण्डेय कक्षा-11 को विशिष्ट खिलाड़ी के रुप में सम्मानित किया गया।खेल – प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खेल समिति के श्री आदित्य सिंह ,श्री हिमांशु श्रीवास्तव , श्रीमती अंशिका , सुश्री कीर्ति मौर्या और सुश्री वैशाली मौर्या को विशेष योगदान के लिए विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया,तथा विद्यालय के समस्त 20 शिक्षण/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी खेलाड़ियों और कर्मचारियों को प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा० प्रणव दीक्षित और प्रबन्धक श्री मिश्री लाल वर्मा जी की ओर से प्रधानाचार्य जी ने हार्दिक बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त किया। बाद में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।