पुजारी के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस टीम ने किया सफल अनावरण
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी आदि जैसी घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके चलते जनपद के थाना थानगांव में बीते कुछ दिन पहले महापुरुष बाबा पुजारी के घर 3 चोरों ने घुस कर गहनों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर ले गए थे जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी और रामविजय लोनिया पुत्र रामप्रसाद को लोनियनपुरवा गांव की ओर कच्चे सड़क मार्ग पर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी एक अदद कमर बिछुआ सफेद धातु, 28 अदद बिछुआ सफेद धातु, 4 अदद सिक्के सफेद धातु, 1 अदद ओम पीली धातु, 3 जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 27/28.12.24 की रात मे उसने अपने साथियों के साथ ग्राम थानगांव मे महापुरुष बाबा के पुजारी के घर मे चोरी किया था और आपस मे बंटवारा मे जो हिस्सा मिला था, बरामद माल उसी से संबंधित है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी लूट/चोरी/नकबजनी आदि जैसे आपराधिक कृत्यों में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है व अन्य साथियों की तलाश जारी है ।