गढ़वाली फिल्म “गढ़-कुमौं” के प्रीमियर शो का हुआ शुभारंभ
“गढ़-कुमौं” फिल्म पारम्परिक लोक कलाओं का सार्थक प्रयास – गणेश जोशी
देहरादून, 14 दिसम्बर , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में गढ़वाली फिल्म “गढ़-कुमौं” के प्रीमियर शो का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फिल्म से जुड़े कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का भी कार्य करती है। उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म “गढ़-कुमौं” हमारी पारम्परिक लोक परम्पराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है। उन्होंने इसके लिए फिल्म निर्माता निर्देशक फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों को देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। सरकार नई फिल्म नीति से फिल्मों को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा राज्य में फिल्मकारों को सुविधा प्रदान करने के लिये उनके हित में कई निर्णय लिये गये हैं।
इस अवसर पर दर्जधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, निर्देशक अनुज जोशी, निर्माता हरित अग्रवाल, एसोसिएट निर्देशक दीपक रावत, संपादक विभोर सकलानी, डीओपी हरीश नेगी, गिरीश सेमवाल, अभिनेता संजू सिलोड़ी, लोक गायिका मीना राणा, रेशमा शाह, अंकिता परिहार, हेम पंत सहित फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित रहे।