बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू
केदारनाथ , 30 अक्टूबर , चारधामों में से एक प्रमुख बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि इस साल की तीर्थयात्रा ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी संख्या में धामी सरकार ने चार धाम यात्रिओं को इन सभी धामों की यात्रा कराई है।
धनतेरस के पवित्र पर्व पर मंगलवार को बाबा केदारनाथ के रक्षक भूकुंठ भैरव के कपाट बंद हो गए । इसके बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए तीन नवंबर यानी भैयादूज के दिन सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सभी भक्तों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। केदारनाथ धाम में हर दिन लगभग 12 हजार से ज्यादा भक्त पहुंच रहे हैं। अब तक तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14 लाख 60 हजार के पार पहुंच चुका है।