उत्तर प्रदेशउरई
जुगराजपुर की गौशाला में नहीं रुक रहा है गोवंशों की मृत्यु का सिलसिला
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत जुगराजपुर के गौ संरक्षक केंद्र कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गौ संरक्षण केंद्र में जब से कोहरे की शुरुआत हुई है तब से सौर ऊर्जा की प्लेट चार्ज न होने की बजह से समर नहीं चल पा रही है जिससे गोवंशों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है चारा,पानी आग के अलाव सारी अव्यवस्था पाईं गईं जुगराजपुर में कई बार हादसा होने के बाद भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है जिसमें आल्हा अधिकारी दोषियों पर कार्रवाई न करके उनको सह देते हैं जिससे इस प्रकार की घटनाएं बार-बार होती रहती हैं मुख्य रूप से जो गौशाला की टीम है उसमें भारत सिंह राजावत सदस्य हैं मथुरा सिंह राठौड़ सिंटू सिंह भदौरिया सुनील सिंह राठौड़ ,शत्रुघ्न सिंह राजावत आदि ग्रामीणों ने इस विषय में अवगत कराया है।