उरई औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित मकान के बाहर खड़ी कार के पीछे के शीशे को ईंटा मार के तोड़ा
कुठौंद जालौन। उरई औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित मकान के बाहर रोड के किनारे खड़ी निजी कार जिसको दबंगों द्वारा दिनांक 30/ 11 /2024 को रात्रि के समय लगभग 10:05 पर शिवा सिंह उर्फ कलू पुत्र राजेंद्र सिंह व अंकित सिंह उर्फ मोहित पुत्र रामचंद्र सिंह निवासीगण रन्धीरपुर के द्वारा गाड़ी के शीशे में ईंटा मार कर भाग गए। जिससे कार का पीछे वाले शीशे को क्षित विछित कर दिया। जिसकी शिकायत कुलदीप सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम रन्धीरपुर हाल निवास कस्बा थाना कुठौंद जिला जालौन को दे दिया है। और कुलदीप सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारा और इन लोगों का आपसी मुकदमा उरई अदालत में चल रहा है। जब हम तारीख पर जाते हैं तो मेरा पीछा भी किया जाता है इनके द्वारा मेरा पीछा कई दिनों से किया जा रहा है ।लेकिन पीछा करने में सफलता नहीं मिल सकी तो उक्त लोगों द्वारा मेरी कार के पीछे वाले शीशे को ईंटा मार कर तोड़ दिया। इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए थाना अध्यक्ष ने पीड़ित को न्याय दिए जाने की बात कही।