केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने मुंगरौल में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिस तरह मनुष्य को जीवन के लिए भोजन जरूरी है, ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। ये बातें रविवार को गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने ग्राम पंचायत मुंगरौल में जय मां मुंगरौल देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के मुंगरौल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकलकर देश का नाम रोशन कर सकता है। केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उदघाटन किया और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मुजेहना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, विनीत मिश्रा, उमेश पांडेय, अरुण कुमार शुक्ला, जैसराज सिंह, गोलू सिंह, मातादीन, राकेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।