उत्तर प्रदेशगोण्डा

द्वितीय श्री श्याम महोत्सव भव्य संकीर्तन दुबहा बाजार में आयोजित किया गया। श्याम भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा।  विकासखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबहा बाजार में मंगलवार की रात एक अद्भुत धार्मिक आयोजन का साक्षी बना आयोजन करने वाले श्याम कराने वाले श्याम निवेदक हम लाडले खाटू श्याम सेवा समिति दुबहा बाजार के तत्वाधान में हनुमानगढ़ी मंदिर दुबहा बाजार में द्वितीय श्री श्याम महोत्सव भव्य संकीर्तन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से आयोजन किया गया यह आयोजन श्याम भक्तों की आस्था भक्ति और भव्यता का अद्वितीय संगम रहा जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराज से आए हुए श्याम भक्त भी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आयोजन हम लाडले खाटू श्याम वाले सेवा समिति दुबहा बाजार अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा बछरू महाराज जी के द्वारा बाबा श्याम तथा हनुमान जी की आरती के साथ किया गया साथ ही उपस्थित मेहमानों या जनप्रतिनिधियों को कमेटी द्वारा बाबा श्याम वस्त्र व प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से सुनील सिंह जिला पंचायत सदस्य, शिव भगवान शुक्ला जिला पंचायत सदस्य ,जसवंत लाल सोनकर प्रधान दुबहा बाजार / जिला महामंत्री भाजपा गोंडा, विनोद कुमार शुक्ल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कटरा बाजार को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया शैलेंद्र श्रीवास्तव दरबार श्याम बाबा कानपुर म्यूजिक गर्व म्यूजिकल ग्रुप कानपुर के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बेटू आलिया शर्मा सिस्टर कानपुर द्वारा उनकी मधुर वाणी से वातावरण को श्याम भक्ति में बना दिया उसके पश्चात अनुज अलबेला कानपुर अजय शर्मा कानपुर शिवा पंडित गोंडा पायल गुप्ता गोंडा ने भजनों के माध्यम से पंडाल में उपस्थित जन समूह को भक्ति रस में डुबो दिया उनके भजनों के साथ सैकड़ो श्रद्धालु मंत्र मुक्त होकर झूमते नजर आए उनके गायन की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय शुक्ला बिन्नू, पवन गुप्ता, रवि रुहेला, बृजेंद्र श्रीवास्तव, विनय सोनी ,सुनील सोनी, प्रमोद गुप्ता, मोहित द्विवेदी, सूरज द्विवेदी ,महेश यादव ,विजय दुबे, विकास दुबे ,विजय प्रताप सिंह, शोभित सिंह, अरुण मिश्रा, उदय शुक्ला ,रिंकू यादव ,अमरेश सिंह, राजन सिंह ,पिंकू सोनी, श्याम कुमार मिश्रा, आजाद गुप्ता, सुनील दीक्षित, शिवा सिंह, उमेश गुप्ता,उमेश यादव, लल्ला दुबे, शोभाराम शुक्ला, दीपक दुबे, पुष्कर दुबे ,दिनकर दुबे, विपुल दुबे, सहित हजारों श्याम भक्त उपस्थित रहे ।पंडाल में सुबह 5:00 बजे तक भक्तों की भीड़ लगी रही सभी लोगों ने श्याम भजनों का आनंद लिया और झूम झूम कर अपनी आस्था प्रकट की पूरा पंडाल श्याम भजनों के जयकारों से गूंजायमान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button