ग्राम हरदोइया में विशाल शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई व्दतीय विष्णु महा यज्ञ

रिपोर्ट राहुल मिश्रा
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत हरदौइया मजरा सहंसापुर में दिनांक 22 अक्टूबर दिन मंगलवार से दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार तक सात दिवसीय द्वितीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस धार्मिक कार्यक्रम में आज विशाल शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है । आयोजित कार्यक्रम में कथा का समय दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक रात्रि 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा । दिनांक 24 अक्टूबर से शुभम छलिया ग्रुप विसवां द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी । आयोजित कार्यक्रम में यज्ञाचार्य श्री सरोजाचार्य जी महाराज नैमिषारण्य कथा वाचक पूर्णिमा मिश्रा बिसवां , महेंद्राचार्य सरैंया विसवां , मृदुल भाई मिश्रा जलालपुर , मोहिनी बनिया अपने श्री मुख से अमृत मई वाणी के साथ कथा का रसपान कराएगी । दिनांक 28 अक्टूबर को पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।