ईंटों गौशाला की व्यवस्थाएं देखी बी डी ओ के साथ सचिव ने
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत ईंटों की अस्थाई गौशाला की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ग्राम विकास अधिकारी चंद्रभूषण सचान गौशाला पर पहले से ही मौजूद प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर व केयरटेक खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने गौशाला की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और स्वयं गौशाला एवं भूसा ग्रह तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखा और जो खामियां थी उनको सही करने के लिए कहा प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर ने बताया कि सर्दी का मौसम को देखते हुए अलाव लगवाया जा रहा है उन्होंने बताया कि लकड़ी की व्यवस्था पहले ही कर ली थी और छोटे गौ वंशो के लिए अलग व्यवस्था की गई है जिससे कि छोटे गो वंशो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर ने बताया कि गोवंशों को खाने के लिए बाजरा एवं जुनरी की कर्वी की व्यवस्था भारी मात्रा में की गई है जिससे कि गौ वंश भूखे ना रहे गौशाला पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी चंद्रभूषण सचान नियम से गौशाला पर आते हैं और वहां पर खड़े होकर अपने सामने केयरटेकरों के द्वारा गोवंशों को चार डलवाते हैं एवं साफ सफाई करवाते हैं प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर ने बताया कि कुठौंद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार के द्वारा बीमार गोवंशों का समय-समय पर इलाज किया जाता है जबकि यह बात कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने बताई है कि डॉक्टर रवि तिवारी के द्वारा गौ वंशो का सही तरीके से इलाज किया जा रहा है और उनको जैसे ही खबर मिलती है वह तत्काल गौ माता के इलाज के लिए पहुंच जाते हैं