उत्तर प्रदेशसीतापुर

सक्रियता से ही आमजन तक पहुंच रहीं परिवार नियोजन की सेवाएं~डॉ. अनूप

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर – परिवार नियोजन की सेवाओं की पहुंच एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।जिससे विभाग ग्रामीण अंचलों में भी आम लोगों तक परिवार नियोजन की सेवाएं पहुंची है।

यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनूप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह में कही।समारोह का आयोजन ट्रॉमा सेंटर परिसर में आयोजित किया गया।जिसमें जिले के अस्सी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम में पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई),उम्मीद परियोजना,(मोबियस फाउंडेशन) के सहयोग से किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्य कर्ता,एएनएम,सीएचओ, स्टाफ नर्स,डॉक्टर,सर्जन, जिला स्तरीय टीम के साथ सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर,डॉ.एमएल गंगवार,डॉ. इमरान,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि, प्रशासनिक अधिकारी अचल त्रिपाठी, परिवार कल्याण प्रबंधक जावेद,पीएफआई की पूर्णिमा और राम बरन यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button