उत्तर प्रदेशप्रयागराज
प्रशासन के आग्रह पर सेल्फी खींचने की भीड़ को देखकर दुकानजी को हटना पड़ा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/ee5b1747-935c-4c45-b165-2cdced2d8f62.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
महाकुंभ नगर
महाकुंभ में आकर्षण का केन्द्र बने प्रयागराज के चर्चित अंन्तराष्ट्रिय मूछ नर्तक गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड धारी नगर निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट सिविल डिफेंस के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी अपने नये अनोखे अंदाज में रूप बदल कर स्वच्छता स्लोगन लिखे परिधान पहनकर अनोखे अंदाज के मुकुट सर पर रख कर जहां खडे होते वो जगह सेल्फी प्वाइंट्स बन जाता। महाकुम्भ में आने वाले यात्री यों भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पास से गुजर रहे प्रशासन के एक आला अधिकारी आकर्षण के केन्द्र बने दुकानजी की सेल्फी फोटो खिचने के उनके आस पास भारी भीड़ इकट्ठा हो जाने पर कोई घटना न हो इसके लिये सेल्फी प्वाइंट्स बने दुकानीजी ने उनकी बातो को गम्भीरता से लेते हुए सेल्फी प्वाइंट न बनने पाये अपने को हटाते रहे।