श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने ज्ञापन देकर पूर्व में मीडिया संकुल के किए गए घोषणा में बजट की मांग की

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले में मुख्यमंत्री के विकास भवन में आगमन पर उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा गोंडा ने जनपद मुख्यालय पर मीडिया संकुल भवन की मांग की थी। जिस पर मुख्य मंत्री ने मीडिया संकुल की घोषणा भी की थी। लेकिन कोई बजट उपलब्ध न होने के कारण निर्माण शुरू नहीं हुआ।
बताते चलें कि मीडिया संकुल हेतु भूमि भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया गया,भवन निर्माण के लिए आगणन रिपोर्ट भी शासन से मांगी गई थी। जिसे जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेज दिया गया था। बावजूद इसके बजट न आने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। गुरूवार को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर दिए गए ज्ञापन में तहसील स्तर पर मीडिया भवन का निर्माण कराने,तहसील स्तरीय पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने, पत्रकारों को जिले में रोडवेज बसों पर निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने, सोशल मीडिया के पत्रकारों को पंजीकृत कर मान्यता प्रदान करने, पत्रकारों के विरुद्ध की जाने वाली शिकायतों की राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर ही दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था लागू करने, सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने, सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क दवा की व्यवस्था करने, यदि दवा न हो तो लोकल परचेज करके दवा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।